ताज़ा खबर

CollageMaker_20221215_155800716_copy_600x450_1

सिद्धार्थनगर | पंडित लवकुश ओझा को चुना गया ब्लाक प्रमुख संघ का जिलाध्यक्ष, हर्ष

CollageMaker_20221215_155800716_copy_600x450_1

ब्लाक से शासन तक बुलंद करेंगे क्षेत्र पंचायत की आवाज- लवकुश

प्रभाव इंडिया / संवाददाता

सिद्धार्थनगर । जिला मुख्यालय स्थित एक रेस्ट हाउस पर जिले के ब्लॉक प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ब्लाक संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, भनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित लवकुश ओझा को सर्वसम्मत से प्रमुख संघ का जिला अध्यक्ष चुना गया। लव कुश जिला अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, भाजपा नेता प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश चौधरी आदि ने जिला अध्यक्ष का माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।
अपने संबोधन में लव कुश ने कहा क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानों व जनपद के सभी ब्लॉक प्रमुखों के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। क्षेत्र पंचायत के सम्मान में ब्लॉक से लेकर शासन तक आवाज बुलंद करूंगा।
इस दौरान जिले के ब्लॉक प्रमुख, प्रमुख प्रतिनिधि रेनू मिश्रा प्रीति यादव आशीष सिंह बृजमोहन चौधरी, डॉ दशरथ चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india