उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
त्वरित टिप्पणी : डुमरियागंज की तीनों नगर निकाय, कौन किस पर भारी..?
December 5, 2022 1:41 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज में तीन नगर पंचायत है, डुमरियागंज पहले से ही नगर पंचायत है, जबकि भारत भारी और बढ़नी चाफा नई नगर पंचायतें है जिसको अपने कार्यकाल में पूर्व विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर मूर्त रूप में आई हैं… अब तीनों नगर पंचायतों का जो आरक्षण आया है उसमें तीनों सीट सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है, इसका मतलब यह हुआ कि यहां तीनों सीट पर महिलाओं का ही राज चलेगा.…अब जो सवाल है, वह यह है कि कौन बाज़ी मारेगा..? किसके लिए अग्नि परीक्षा होगी…? किसके राजनीतिक अस्तित्व का सवाल है.…?
सियासी पंडित मानते हैं कि यह नगर निकाय चुनाव सपा की मौजूदा विधायक श्रीमती सय्यदा मलिक और बीजेपी के पूर्व विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है… क्योंकि अभी दोनों लोगों का वोट बैंक लगभग बराबर ही है… हज़ार पांच सौ वोटों का फर्क है… देखना यह होगा कि किसका पलडा भारी होगा… किसकी लोकप्रियता घटी है..? वहीं सपा के कभी कद्दावर नेता रहे चिंकू यादव के राजनीतिक अस्तित्व का भी सवाल रहेगा.. देखना यह होगा कि उनका इस चुनाव में किस तरह का रोल होगा… बसपा के लिए खोने को कुछ नहीं है, हालांकि डुमरियागंज के मौजूदा चेयरमैन जो अब सपाई हो चुके हैं, वह बसपा के टिकट पर ही चुनाव जीते थे…. वहीं कांग्रेस की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण होती है…. लेकिन असली अग्नि परीक्षा सपा और भाजपा वालों की ही है..।
GH Qadir