ताज़ा खबर

CollageMaker_20221030_213319145_copy_600x450

मीम छोड़ हाथी पर सवार हुए इरफान मलिक | Prabhav India

CollageMaker_20221030_213319145_copy_600x450

संवाददाता – प्रभाव इण्डिया

सिद्धार्थनगर।
विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व मंत्री रहे स्व0 मलिक कमाल यूसुफ के बड़े पुत्र इरफान मलिक एएमआईएम पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं। रविवार को लखनऊ में उन्होंने बसपा सुप्रीमो के आवास पर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता हासिल की है।

बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद इरफान मलिक ने कहा कि लखनऊ स्थित बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र के समक्ष एएमआईएम पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि बसपा ही भाजपा को पराजित करने की ताकत रखती है। विधानसभा चुनाव में वह प्रगतिशील समाज वादी पार्टी छोड़कर फरवरी माह में एएम आईएम में इसलिए आए थे कि भाजपा को हराया जा सकेगा। लेकिन हमारे समाज के लोगों ने विधायक प्रत्याशी के तौर पर मुझे कम वोट देकर सपा को विधानसभा क्षेत्र से विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि हमारे साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अतीकुरर्हमान जो पिछले डुमरियागंज नपा निकाय चुनाव में कम वोटों से पराजित हुए हैं उन्होंने भी बसपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। इस तरह हम सब मिलकर बसपा को आगामी निकाय चुनाव व 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराएंगे। इस दौरान दिनेश पाण्डेय,अब्दुल कादिर, काजी नियामतुल्लाह,इरफान सोहेल सहित दर्जनों समर्थकों ने भी बसपा की सदस्यता ग्रहण की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india