उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
मनुष्य का विवेक गुरु बनाने से नहीं बल्कि सत्संग से बढ़ता है : पं० पुजारी प्रसाद | Prabhav India
October 28, 2022 1:21 pm
डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम भानपुर रानी में मां लक्ष्मी पूजा पंडाल में आयोजित कथा का चौथे दिन का प्रवचन
जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर। धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस में लिखा है कि बिन सत्संग विवेक न होई अर्थात मनुष्य का विवेक सिर्फ गुरु बनाने से नहीं बढ़ता। वह सत्संग से बढ़ता है। ऐसे व्यक्ति के साथ जिसकी वाणी से अपना उद्धार हो। जिसके आचरण से हमें शिक्षा मिले। जिसके संग यह अंतःकरण शुद्ध हो जाए।
ये बातें मंगलवार रात्रि कथावाचक पंडित पुजारी प्रसाद ने डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम भानपुर रानी में स्थापित मां लक्ष्मी प्रतिमा के पूजा पंडाल में आयोजित कथा का प्रवचन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में प्रसंग आता है कि दत्तात्रेय ने 24 गुरु बनाएं। जिसमें पृथ्वी, हवा,आकाश,जल, चंद्रमा, सूर्य, समुद्र,मछली,बालक आदि थे। और जीते जी मुक्त हो गए। उसी प्रकार मनुष्य भी किसी से शिक्षा ले सकता है। उन्होंने कहा कि सत्संग में बैठने से बुद्धि और ज्ञान बढ़ता है तथा गलत लोगों के संगत में पड़ने पर बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। इंसान के दो ही सच्चे साथी होते एक तो दुनिया में उसका किया कर्म और दूसरा परमात्मा। अगर हम अच्छे कर्म करते हुए सच्ची श्रद्धा से धर्म के मार्गों पर चलते रहे तो ईश्वर हमारी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करेंगे। इस मौके पर अमन चैन कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पिंटू अग्रहरि , श्यामचरन गुप्ता , मंशाराम प्रजापति , बंटी अग्रहरि , पवन कुमार प्रजापति , गुड्डू रावत , संचित प्रजापति , रामरतन गुप्ता , लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता , सुभाष सैनी , विनोद कुमार गुप्ता , मुन्ना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।