उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारवीडियोशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
पूर्व विधायक ने राप्ती तट पर क्षेत्रीय जनता के कल्याण हेतु किया हवन पूजन | Prabhav India
October 13, 2022 3:18 pm
बोले- पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह किसी भी आपदा की घड़ी में पूजन अर्चन से भगवान देते है राहत
जीएच कादिर
प्रभाव इण्डिया / सिद्धार्थनगर
भारी बारिश के बगैर डुमरियागंज क्षेत्र में आई बाढ़ को लेकर हर व्यक्ति चिंतित नजर आ रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले व क्षेत्रीय लोगो के कल्याण हेतु पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पंडित राकेश शास्त्री द्वारा पढ़े गए मंत्रोच्चार के बीच मां अचरावती राप्ती तट पर हवन पूजन व प्रार्थना किया।
गुरुवार सांय 5 बजे इस अवसर पर पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि धरती पर मनुष्य सहित जीव जन्तु जरूर वास करते है। लेकिन उस पर पूरा नियंत्रण भगवान के साथ देवी देवताओं का है। समय समय वह हवा, पानी, अग्नि के माध्यम से मनुष्यों की परीक्षा लेते रहते है। जिसमें कभी कभी इसी परीक्षा के दौरान परिस्थितियां विकट हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार पहले बारिश न होने से सूख रही फसल से किसान परेशान था। अब अक्टूबर माह में विजयदशमी पर्व के बाद क्षेत्र में बगैर बारिश के आई बाढ़ से क्षेत्र के दर्जनों गांव में भयावह स्थिति हो गई है और डुमरियागंज से गुजर रही मां अचरावती राप्ती नदी पूरे उफान पर है। इसलिए इनकी स्थिति में शांति व इलाके में बढ़े हुए जल स्तर घटने के लिए पूजा अर्चना व हवन किया गया। साथ ही प्रार्थना की गई भगवान सभी का कल्याण करें। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, पंडित लवकुश ओझा, रमेश श्रीवास्तव,लालजी शुक्ला,राजीव अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।