ताज़ा खबर

CollageMaker_20221003_065055641_copy_600x450_1

रामलीला का मंचन, आयुष ने राम, तनय बने लक्ष्मण, सबका मन मोहा | Prabhav India

CollageMaker_20221003_065055641_copy_600x450_1
शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में छात्रों ने किया रामलीला का सजीव मंचन

प्रभाव इंडिया संवाददाता

सिद्धार्थनगर। शहर के पकड़ी चौराहा स्थित शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में विजयदशमी का पावन पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
विद्यालय के छात्रों द्वारा सुग्रीव,हनुमान, राम लक्ष्मण संवाद, रावण दहन आदि का सजीव मंचन किया गया।
आयुष त्रिपाठी ने राम,तनय श्रीवास्तव ने लक्ष्मण,आदर्श मिश्रा ने रावण, अथर्व ने हनुमान, अतुल ने सुग्रीव, नंदिता सिंह ने सीता का अभिनय किया।
बाद इसके बाल कलाकारों ने विद्यालय प्रांगण में रावण का विशाल पुतला जलाया।
विद्यालय के प्रबंधक अनुराग गोयल, अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव ने सामूहिक रूप से विद्यार्थियों के शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं अध्यापकों को राम नवमी और दशहरा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिक्षाविद प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा इन कार्यक्रमों में भाग लेने के अतिरिक्त हमें इन पावन चरित्रों की शिक्षाएं भी हमें अपने जीवन में उतारनी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती इप्सिता दत्ता राय, सिद्धार्थ त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा। संचालन इति पांडेय वा श्रद्धा मिश्रा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india