ताज़ा खबर

CollageMaker_20221003_062835130_copy_600x450_1

पत्रकारों ने गांधी जी और शास्त्री जी को किया याद

CollageMaker_20221003_062835130_copy_600x450_1

प्रभाव इंडिया संवाददाता

डुमरियागंज। सिद्धार्थनगररा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर डुमरियागंज स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएसन कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पत्रकारो ने रविवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और इस मौके पर उनके योगदान को भी याद किया गया।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता को हमेशा आगे रखते थे और आमजन को जागरूक करते थे।
और प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और देश को एक करते हुए जय जवान जय किसान का नारा दिया। ऐसे योद्धा को पूरा देश नमन कर रहा है और आज उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।वही कार्यक्रम को मेहदी रिज्वी,हाशिम रिज्वी,बिजय यादव व देवी प्रसाद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जीएच कादिर, विक्रान्त श्रीवास्तव,पुरूषोत्तम दूबे,संदीप दूबे,देवानंद पाठक,कुलदीप दूवे,शैलेन्द्र दूवे,आलोक श्रीवास्तव,आफताव रिज्वी,मोहम्मद सैफ,आदित्य सिंह,बिजयपाल चतुर्वेदी,मोहम्मद इस्माइल,सच्चिदानंद मिश्र,प्रमोद श्रीवास्तव,मोहम्मद अफसर,मोहम्मद अरवाज,अज़ीम सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india