ताज़ा खबर

CollageMaker_20220929_111830425_copy_600x450_1

अमरगढ़ शहीद स्थल का पूर्व विधायक ने अधिकारियों संग किया स्थलीय निरीक्षण, इस वर्ष भी होगा भव्य आयोजन : राघवेंद्र प्रताप सिंह

 

CollageMaker_20220929_111830425_copy_600x450_1डुमरियागंज अमरगढ़ शहीद स्थल पर 26 नवंबर को लगेगा मेला – पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह

जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) नगर पंचायत के माली मैनहा गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित अमरगढ़ शहीद स्थल पर पूर्व वर्ष की भांति 26 नवंबर को भव्य मेला व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गुरुवार दोपहर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण अधिकारियों एवं अन्य कार्यकर्ताओं संग करने के बाद पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डुमरियागंज की ऐतिहासिक धरती पर शहीद हुए वीर सपूतों की याद को सदैव जीवंत रखने के उद्देश्य से पिछले साल यहां भव्य मेला व अन्य कार्यक्रम कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई थी। उसी प्रकार इस बार भी और भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से भी सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने उपस्थित स्थानीय अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने व कार्यकताओं से अभी से प्रचार प्रसार करने की बात कही है। इस मौके पर एसडीएम कुणाल सिंह, तहसीलदार अरूण कुमार वर्मा, बीडीओ अमित सिंह,सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी रमेश श्रीवास्तव, लवकुश ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india