ताज़ा खबर

CollageMaker_20220928_180002811_copy_600x450

डुमरियागंज : हल्लौर में शब्बेदारी का हुआ आयोजन,पूरी रात हुआ नौहा व मातम | Prabhav India News

CollageMaker_20220928_180002811_copy_600x450

अंजुमन फेदाए अली अकबर के बैनर तले आयोजित हुई कदीमी शब्बेदारी

जीएच कादिर – प्रभाव इण्डिया

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित चांदनी चौक मुहल्ले में कदीमी तरही शब्बेदारी का आयोजन अंजुमन फेदाए अली अकबर के बैनर तले किया गया। जिसमें मुकामी व बाहरी अंजुमनों के साथ प्रसिद्ध नौहाखांनो ने प्रतिभाग कर पूरी रात नौहा पढ़कर मातम किया।

मंगलवार रात 10 बजे कार्यक्रम की शुरुआत महताब हैदर द्वारा कलाम ए पाक की तिलावत से हुई। उसके बाद मर्सिया हैदरे क़र्रार व साथियों ने पढ़ी। मजलिस को खिताब करते हुए जाकिर ए अहलेबैत जमाल हैदर ने कर्बला के दर्द नाक मंजर का बयान करते हुए इमाम हुसैन के जवान बेटे की शहादत का जिक्र किया। जिसे सुनकर हर कोई गमजदा हो गया। संचालन दिल्ली से आए ज़ीशान हैदर ने कर शब्बेदारी का आगाज किया। सबसे पहले अंजुमन शमशीरे हैदरी जौनपुर, फिर अंजुमन फरोग मातम हल्लौर,मेजबान अंजुमन फेदाए अली अकबर, अंजुमन अब्बासिया अंबेडकर नगर, अंजुमन गुलदस्ता मातम हल्लौर नौहा व मातम किया। दूसरे शहरों से आए मशहूर नौहाखांनो में कमाल मेहंदी उत्तराखण्ड व जौहर सुल्तानपुरी ने अली अकबर अस. से मंशूब नौहा पढ़ा। जिसे सुनकर लोगो की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के अंत में भोर के समय आयोजन स्थल से ताबूत के साथ मातमी जुलूस निकाला गया जो हज़रत अब्बास की दरगाह में पहुंच कर समाप्त हुआ। इस मौके पर अमानत अब्बास,खुशतर अब्बास, मोहम्मद मेहंदी, नफासत रिजवी, ग़ुलाम अली,अनवर अब्बास, जानशीन किसान, शराफ़त शबरेज, आसिफ़ रिजवी, काजिम रजा,नफीस हैदर, सोनू, सैयद मेहंदी,शबीह हैदर, आबिद हुसैन, महफूज अली आदि लोगों की उपस्थिति भारी संख्या में रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india