ताज़ा खबर

IMG_20220910_113108_copy_600x450_1

Prabhav India | डुमरियागंज से STF ने शिक्षक को किया अरेस्ट, दूसरे के नाम पर कर रहा था नौकरी

IMG_20220910_113108_copy_600x450_1

जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में 12 वर्षों से फर्जी कागजात के सहारे नौकरी कर रहे एक शिक्षक को गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को ग्राम मेंहीहरदो स्थित प्राथमिक विद्यालय से साय के समय घर लौटते हुए गिरफ्तार कर लिया है।और थाना लाकर देर रात्रि तक लिखा पढ़ी में जुट गई । जिसके बाद से क्षेत्रीय शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

आरोपी शिक्षक की प्रथम नियुक्ति 2010 में डुमरियागंज बीआरसी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय ग्राम तरैना में हुई थी। उसके बाद 2015 में प्रमोशन मिला तो वह मेहीहरदो प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक बन गया। गोरखपुर से आई एसटीएफ टीम के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के मुताबिक सरगना की निशानदेही पर एक फर्जी शिक्षक मेहीहरदो गांव के प्राथमिक विद्यालय गेट से दोपहर 2:20 पर निकलते समय पकड़ा गया है। जो कूटरचित तरीके से अपना नाम बदल कर कृष्ण नारायण गुप्ता बनकर नौकरी कर रहा था। वह जनपद संतकबीरनगर का निवासी है। गिरफ्तारी के समय हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, गौरव प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस संबंध में डुमरियागंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर एसटीएफ टीम ने क्षेत्र के मेंहीहरदो प्राथमिक विद्यालय से एक कृष्ण नारायण गुप्त नाम के फर्जी शिक्षक को पकड़ कर थाने लाई है। इसका सही नाम मनोज जयसवाल है। मामले की तहरीर एसटीएफ से मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india