उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारवीडियोशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
डुमरियागंज BRC पर शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न, BEO ने दिया प्रमाण पत्र | Prabhav India
September 9, 2022 4:47 am
निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के तीसरे बैच में शामिल हुए 100 प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाए
जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर । निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में भाषा , गणितीय दक्षता व लीडरशिप विकसित करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों का अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डुमरियागंज बीआरसी पर गुरुवार को 50-50 लोगों के समूह का तृतीय बैच प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद बीईओ ने प्रमाण पत्र सौंपा कर प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।
प्रमाण पत्र वितरण करने के बाद बीईओ संजय कुमार ने प्रशिक्षुओं से कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है। जिसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव किया गया है। इस प्रशिक्षण से परिषदीय विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाए, शिक्षामित्र प्रशिक्षित होकर बच्चों को सरल भाषा पाठ्यक्रम से संख्यात्मक ज्ञान एवं भाषा कौशल के अनुरूप शिक्षा देंगे। जो उनके समझने के लिए बहुत सहायक होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे कोरा कागज की तरह होते हैं। अगर शिक्षक ठीक प्रकार से विभाग द्वारा दिए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों को प्राप्त कर बच्चों को शिक्षा दे तो सरकारी विद्यालयों के बच्चे प्राइवेट को मात दे सकते और सरकार की मंशा भी सफल होगी। तीसरा बैच संपन्न होने के बाद दो समूह में कुल 100 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र बीईओ द्वारा वितरित किया गया। इस मौके विभा पाण्डेय, नन्द लाल, इंद्रजीत, राम मिलन,राजेश कुमार, सुमित सिंह, नितिन कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।