उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक हुए पूर्व मंत्री कमाल युसूफ, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ | Prabhav India
September 6, 2022 3:09 am
आज अपना चहेता खो दिया : माता प्रसाद पाण्डेय
प्रभाव इण्डिया/ जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । चार दशक पूर्व डुमरियागंज की राजनीति में प्रवेश करने वाले मलिक कमाल यूसुफ का रविवार की रात्रि लगभग दो बजे देहांत हो गया। जो लम्बी बीमारी से लड़ते हुए एक दिन पूर्व लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल से घर लौटे थे। सोमवार सुबह मृत्यु की खबर क्षेत्र में फैलते ही चहेतों व अन्य में शोक की लहर दौड़ गई।
डुमरियागंज क्षेत्र के कादिराबाद गांव में 1 जुलाई 1947 को जन्मे
मलिक कमाल युसुफ के राजनीतिज्ञ सफर की शुरुआत 1971 में ग्राम प्रधान बनकर हुई। फिर ब्लॉक प्रमुख बने, उसके बाद पीछे नहीं मुड़े आगे बढ़ते हुए 1977 में जनता पार्टी के बैनर विधायक चुने गए। उसके 1980 एवं 1985 में लोकदल से विधानसभा सदस्य रहे। सपा से 2002 में जुड़ने के बाद 2007 तक विधायक बनने के बाद राज्य मंत्री बनाया गया। अंतिम बार 2012 में पीस पार्टी से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे। राजनीतिक ब्रेक के बाद अपने रहते हुए बेटे इरफान मलिक को पहली बार एआईएमआईएम से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ाया जो पराजित हुए। इस दौरान के उनके राजनैतिक कैरियर में उन्होंने समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखने से अपनी अलग छाप छोड़ी जो बात उनके मरते समय लोगों की भारी भीड़ बता रही थी।
श्री युसुफ का अंतिम संस्कार सोमवार सायं 5 बजे उनके पैतृक गांव कादिराबाद स्थित कब्रिस्तान में धार्मिक रिवाजों के राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय, रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव, कुंवर आनंद सिंह, लालजी यादव राजेन्द्र चौधरी,मोनू दूबे, मणिंद्र मिश्रा, डाक्टर वासिफ सहित अन्य लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही।