ताज़ा खबर

CollageMaker_20220831_172556978_copy_600x450

डुमरियागंज में दिन दहाड़े मिला खतरनाक घड़ियाल, हड़कंप | Prabhav India

CollageMaker_20220831_172556978_copy_600x450

सरयू नहर में मछली पकड़ने गये लोगों को मिला घड़ियाल , ग्रामीणों में मचा हड़कंप

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बिथरिया के निकट नहर पर मछली पकड़ने गये लोगों द्वारा पकड़े गए घड़ियाल का मामला
प्रभाव इण्डिया/ सिद्धार्थनगर

जीएच कादिर

जिले के डुमरियागंज तहसील अंतर्गत बिथरिया गांव के पास नहर में जाल लगाकर मछली पकड़ने गए मछुआरों पर घड़ियाल ने हमला कर दिया। जिससे लोग भाग खड़े हुए और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर घड़ियाल को रस्सी से बांधकर काबू में कर बाहर निकाल लिया। जिसे देखकर एकत्र भीड़ में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दिया।

डुमरियागंज क्षेत्र के बिथरिया गांव के पास से बलरामपुर शाखा की सरयू नहर खण्ड चार निकलती है। ग्रामीणों में गणेश, प्रहलाद, रामविलास, सुखराम आदि ने बताया कि बुधवार की सुबह 6 बजे हम लोग नहर में जाल लगाकर मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे। कई जगह जाल डालने के बाद एक स्थान पर फेंकने के तुरंत बाद तेजी से पानी में हलचल होने लगी। बड़ी मछली फंसने का अंदाजा होने के बाद करीब गए तो उसी में फंसे घड़ियाल ने हमला कर दिया। जिससे हम लोग भाग खड़े हुए और गांव वालों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटा भर की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी में बांधकर कर घड़ियाल को कब्जे में कर लिया और बाहर निकाल कर सूखे स्थान पर ले आए। जिसके बाद वन विभाग के बीट प्रभारी कायम अली को सूचना दी गई। इसके बाद रेंजर अजय शंकर शुक्ला,वन दरोगा धौताल यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घड़ियाल लगभग 7 फिट का है। जिसको पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद डुमरियागंज स्थित राप्ती नदी के बगहवा घाट पर सुरक्षित छुड़वाया गया है। इस दौरान किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india