ताज़ा खबर

CollageMaker_20220821_061516336_copy_600x450_1

संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायत को गंभीरता से ले अफसर : डीएम, संजीव रंजन

CollageMaker_20220821_061516336_copy_600x450_1

डुमरियागंज स्थित तहसील सभागार में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

 जीएच कादिर / सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता व एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर कुल पेश 45 मामलों में महज 5 मामले मौके पर निस्तारित हुए।

शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की मंशानुसार किया जा रहा है। इसमें आने वाली शिकायतों को गंभीरता के साथ अफसर समय के अंदर निपटाए। किसी की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस के मामलों को निपटाने के लिए थानाध्यक्षों को हिदायत दिया।

आयोजन में कुल 45 शिकायतें प्रस्तुत हुई। राजस्व विभाग से 20, पुलिस के 07, अन्य के 18 रहे। मौके पर राजस्व के 04 व विद्युत के 01 मामला का निस्तारण किया गया। बाकी जिम्मेदार विभाग के अफसरों को शीघ्र निस्तारण के लिए सौंप दिया गया।

इस मौके पर डुमरियागंज एसडीएम विकास कश्यप, तहसीलदार अरूण कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी शेष मणि सिंह, जिला कृषि अधिकारी सी.पी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला दिवयांग शसक्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा, डुमरियागंज नायब तहसीलदार आनंद कुमार ओझा,बीडीओ अमित कुमार सिंह, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव,बीईओ संजय कुमार आदि अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india