उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
डुमरियागंज बीआरसी से शिक्षकों ने निकाली तिरंगा यात्रा, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
August 17, 2022 8:44 am
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया
डुमरियागंज -सिद्धार्थनगर । स्थानीय बीआरसी परिसर में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर शिक्षकों द्वारा बाईक रैली निकाली गई और बच्चों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम विकास कश्यप शामिल हुए ।
विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
अमृत महोत्सव के तहत बीआरसी पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
निबंध में प्रथम – रुखसार, द्वितीय -रूकैय्या खातून, तृतीय – संजना
वही चित्रकला में प्रथम- शिव कुमार, द्वितीय-आकाश कुमार, तृतीय- राधा यादव को एसडीएम विकास कश्यप व बीडीओ अमित सिंह ने पुरस्कृत किया। बीईओ संजय कुमार ने कहा कि यह आयोजन 15 अगस्त की अमृत बेला पर कराया गया था। जिसका परिणाम बुधवार को घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों की प्रतिभा को उजागर करता है। पुरस्कार पाकर हौसला बढ़ता है।
कार्यक्रम में राम नारायण दुबे, शजर हैदर, जनार्दन शुक्ला, नसीम अहमद, तौकीर हसन, अमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे ।