ताज़ा खबर

CollageMaker_20220807_141306680_copy_600x450

स्वास्थ्य मेला का पूर्व विधायक ने फीता काट कर किया उद्घाटन, दर्जनों ने लगवाया टीका

CollageMaker_20220807_141306680_copy_600x450

जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया

सिद्धार्थनगर । आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर डुमरियागंज क्षेत्र के बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना बीमारी से बचाव के लिए निशुल्क प्रिकॉशन डोज मेला का शुभारंभ पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ फीता काटकर किया।

रविवार को उद्घाटन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण 15 अगस्त के दिन पूरे हो रहे हैं। जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्रीय सरकार देश के लिए बड़े गर्व की बात कहते हुए प्रत्येक नागरिकों को इसे संपूर्ण आजादी मानते हुए जश्न मनाने के लिए आह्वान कर रही है। इसी अवसर पर देश से कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के दो वर्ष में किए गए नियंत्रण को आयुष विभाग द्वारा बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। जिसमें विभाग ने कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज देना प्रारंभ की है। जिसको हमारे साथ आए दर्जनों लोगों व अन्य ने लगवा कर अपने आप को सुरक्षित किया है। सभी क्षेत्रीय लोगों से अपील कर रहा हूं कि वह भी अपना व अपने संबंधियों को भी प्रिकॉशन डोज लगवाकर कोरोना जैसी बीमारी से सुरक्षित हो। उन्होंने अंत में सभी क्षेत्रीय लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव को उसी के साथ आपसी सौहार्द मनाते हुए हर घर पर तिरंगा फहराए जाने की अपील की है। भनवापुर ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने कहा कि देश के हर नागरिक को के लिए आजादी का 75वां वर्ष गौरवशाली इतिहास का गवाह बनेगा। इस दिन हर नागरिक अपना कर्तव्य निभाएं और देश की आन बान शान तिरंगा को घरों पर फहराकर सलामी दे। इस मौके पर डाक्टर प्रिंस विश्वास, बीसीपीएम वीरेंद्र यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रिंस पाण्डेय, रेखा सिंह, डी0 वी0 राय, लालजी शुक्ला, दीपू त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india