उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
सिद्धार्थनगर : साजिदा हॉस्पिटल में फ्री मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन, सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ
July 23, 2022 4:37 pm
साजिदा हास्पिटल में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का सीओ पुलिस ने किया उद्घाटन
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया
सिद्धार्थनगर। नाक, कान, गला से संबंधित बीमारियों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन शनिवार को साजिदा हास्पिटल में किया गया। जिसका फीता काटकर उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। कैम्प के दौरान कुल 195 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की गई।
डुमरियागंज तहसील गेट के सामने स्थित साजिदा हास्पिटल में निशुल्क मेडिकल कैंप का उद्घाटन करने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जरूरतमंदों को अच्छे चिकित्सक की उपस्थिति में स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज हो सकेगा। साथ ही मरीजों व तीमारदारों को आर्थिक लाभ के साथ समय की भी बचत होगी। हास्पिटल के डायरेक्टर व आयोजक डा0 रफीउल्लाह खान ने बताया कि क्षेत्रीय मरीजों द्वारा अक्सर मांग की जा रही थी कि नाक, कान , गला से संबंधित किसी एक विशेषज्ञ को अपने अस्पताल में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए। जिसको देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ई एण्ड टी से संबंधित विशेषज्ञ डा0 जितेंद्र गुप्ता को आमंत्रित किया गया। उन्होंने 195 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जरूरतमंद लोगों को संबंधित रोग का इलाज मिल जाएगा। इस दौरान सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, पप्पू श्रीवास्तव, अख्तर रजा, जाकिर हुसैन,दीपक श्रीवास्तव, गफ्फार, राजेश कुमार,शबनम,आशिक अली आदि मौजूद रहे।