ताज़ा खबर

CollageMaker_20211118_214620742_copy_600x450

Dumariyaganj | खाद बीज की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सपाई, एसडीएम को दिया ज्ञापन | Prabhav India

CollageMaker_20211118_214620742_copy_600x450

Prabhav India

डुमरियागंज।सिद्धार्थनगर

गुरूवार को जनपद में खाद, बीज की किल्लत के खिलाफ सपाई सड़क पर उतर पड़े। तहसील में प्रदर्शन किए ।राज्यपाल के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन दिए। पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव ने समस्या के लिए भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।सपा नेता ने कहा कि किसान आलू, लहसुन, सरसों तथा अन्य फसलों के लिए डीएपी ढूंढ रहा है लेकिन उसे डीएपी नहीं मिल रही। क्षेत्र में गंभीर इलाज के लिए सी एच सी को संयुक्त चिकित्सालय का दर्जा दिया जाए। डुमरियागंज क्षेत्र में बदहाल सड़कों की मरम्मत में तेजी लाई जाए। महिला उत्पीड़न व अभद्र व्यवहार पर अंकुश लगाया जाए सहित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इन सारी समस्याओ के समाधान की मांग सपाइयों ने की है।
गुरूवार को डुमरियागंज तहसील में तहसीलदार आर पी सिंह को पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और खाद की किल्लत दूर कराने की मांग की। इस मौके पर डुमरियागंज विधानसभा अध्यक्ष सपा तोताराम वर्मा ,सत्यनारायण यादव, अफसर रिजवी ,रघुनंदन पांडे, अतीकुरर्हमान ,विजय अग्रहरी, लव कुश तिवारी, राजेश चौधरी ,अजय राम यादव, अजय वर्मा, दिलीप चौरसिया, प्रेम चौरसिया ,विजय यादव, राजू मंत्री, अवधेश सिंह ,अनवर, शंभू रिजवी, गंगाराम प्रजापति, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india