ताज़ा खबर

IMG_20210719_163930_copy_600x450

सपा ज़िला उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव का हुआ जोरदार स्वागत | Prabhav India

IMG_20210719_163930_copy_600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । सोमवार को दिन में लगभग 4 बजे डुमरियागंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धोबहा एहतमाली के रहने वाले सत्यनारायण यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य को समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सिद्धार्थनगर जिले का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया जिस के उपलक्ष में डुमरियागंज विधानसभा अध्यक्ष तोताराम वर्मा की अगुवाई में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी हमको दी है उसको हम बखूबी निभाएंगे और पूरे जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे पार्टी नेतृत्व ने हमको जो एक जिम्मेदारी दी उसके लिए नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार और उनके मार्गदर्शन पर चलने का कार्य मेरे द्वारा हमेशा किया जा रहा था और आगे भी किया जाएगा। इस अवसर परडुमरियागंज समाजवादी कार्यालय प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह, डुमरियागंज विधानसभा 306 के संरक्षक बहरइची प्रसाद प्रेमी, दुर्गाशंकर यादव, शाहजहां, संजू देवी, सियाराम विश्वकर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य अली प्रधान, शमशाद अहमद, डॉ हफीजुल्लाह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शम्स तबरेज उर्फ शब्लू,शिवमूरत यादव,बालेश्वर यादव,लालजी,सोनू पाण्डेय, जितेन्द्र साहनी सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india