ताज़ा खबर

IMG_20210716_221854_copy_600x450

पैसा मांगने पर नहीं दे रहा है, पुलिस की मौजूदगी में सुलहनामे को भी नहीं मानता | Prabhav India

IMG_20210716_221854_copy_600x450

पुलिस पर भारी दबंग की मनमानी

लाभ के चक्कर में व्यवसाई ने दिया पैसा मूलधन भी डूबा

मामला 1 लाख 85 हज़ार रुपए का है 

डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर । एक साल पूर्व बांसी कोतवाली में तत्कालीन इंस्पेक्टर शैलेश सिंह पैसे के एक लेन देन के मामले में दो पक्षों में सुलहनामा करवाया था, फिर भी आरोपी ने पीड़ित पक्ष को पैसा नहीं वापस किया । जिससे शिकायत कर्ता काफी दुःखी है ।

शिकायतकर्ता का आरोप आरोपी पर दर्ज हैं पथरा व बांसी कोतवाली में कई आपराधिक मुकदमे

पथरा थाना क्षेत्र के कमहरिया खुर्द का रहने वाला है आरोपी

बांसी के कबरा निवासी पंकज चौधरी लगातार लगा रहे हैं कोतवाली बांसी व एसपी ऑफिस का चक्कर लगा रहा है कि कहीं से उसकी सुनवाई हो जाए और उसका पैसा वापस मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india