अपराधउत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
पैसा मांगने पर नहीं दे रहा है, पुलिस की मौजूदगी में सुलहनामे को भी नहीं मानता | Prabhav India
July 16, 2021 4:55 pm
पुलिस पर भारी दबंग की मनमानी
लाभ के चक्कर में व्यवसाई ने दिया पैसा मूलधन भी डूबा
मामला 1 लाख 85 हज़ार रुपए का है
डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर । एक साल पूर्व बांसी कोतवाली में तत्कालीन इंस्पेक्टर शैलेश सिंह पैसे के एक लेन देन के मामले में दो पक्षों में सुलहनामा करवाया था, फिर भी आरोपी ने पीड़ित पक्ष को पैसा नहीं वापस किया । जिससे शिकायत कर्ता काफी दुःखी है ।
शिकायतकर्ता का आरोप आरोपी पर दर्ज हैं पथरा व बांसी कोतवाली में कई आपराधिक मुकदमे
पथरा थाना क्षेत्र के कमहरिया खुर्द का रहने वाला है आरोपी
बांसी के कबरा निवासी पंकज चौधरी लगातार लगा रहे हैं कोतवाली बांसी व एसपी ऑफिस का चक्कर लगा रहा है कि कहीं से उसकी सुनवाई हो जाए और उसका पैसा वापस मिल सके ।