जिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
Prabhav India | हल्लौर गांव में कोरोना वैक्सीन लगवाने का सिलसिला जारी, दर्जनों लोगों ने करवाया टीकाकरण
May 19, 2021 4:01 pm
प्रभाव इंडिया
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । कोरोना महामारी को लेकर ग्राम पंचायतें नए प्रधानों के चयन के बाद सजग हो चुकी हैं । इसी कड़ी में ग्राम पंचायत हल्लौर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कैंप लगाया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया । पैतालीस वर्ष से अधिक लोगों ने पहली डोज लिया । स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने दर्जनों लोगों का टीकाकरण किया । इस मौके पर ग्राम प्रधान हल्लौर ताकीब रिजवी, डॉ साजिद, राशिद रिजवी उर्फ कप्तान, रज्जन रिजवी आदि मौजूद रहे ।