उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
कोरोना काल में फरिश्ते बनकर उभरे डुमरियागंज के यह प्राइवेट चिकित्सक | Prabhav India
May 11, 2021 1:09 am
प्रभाव इंडिया के लिए
जीएच कादिर की विशेष रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर । एक तरफ जहां कोरोना महामारी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है । बहुत लोग भय और आशंका की स्थिति में जी रहे हैं । वहीं पर डुमरियागंज में प्राइवेट चिकित्सकों ने क्रोना महामारी के दौरान बहुत ही उल्लेखनीय एवं शानदार कार्य किया है । यह सभी प्राइवेट चिकित्सक हैं जो तहसील मुख्यालय पर अपनी प्रैक्टिस करते हैं ।
कोरोना की पहली लहर से लेकर मौजूदा समय तक इन्होंने नान कोविड-19 की भी जरूरत के हिसाब से देखभाल की है और स्थानीय प्रशासन का कोविड-19 के संक्रमण रोकने में अविस्मरणीय सहयोग किया है । इस बात को उप जिलाधिकारी त्रिभुवन स्वीकार भी करते हैं कि जब भी, जो भी जिम्मेदारियां इन चिकित्सकों को दी गई हैं उन्होंने बखूबी निभाया है । इन्हीं डॉक्टरों में तहसील मुख्यालय पर साजिदा हॉस्पिटल के डॉक्टर रफीउल्लाह खान भी बेहतर तरीके से सरकार की गाइडलाइन के तहत काम करते हुए उन मरीजों का इलाज करते हैं जो कोविड के अतिरिक्त बीमारियों से ग्रस्त हैं । साथ ही कोविड-19 के संक्रमण रोकने आदि का आवश्यकतानुसार प्रशासन का सहयोग करते हैं । वहीं नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टर इरफान भी दिन इस महामारी में मरीजों की सेवार्थ कार्य कर रहे हैं । एक अन्य चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद वासिफ भी लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव में प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने क्लीनिक पर मरीजों का इलाज कर जान बचा रहे हैं । इसी तरह मुंबई हेल्थ सेंटर के डॉक्टर मोहम्मद ताहिर भी कोरोना संक्रमण के दौरान प्रशासन का सहयोग तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ नॉन नाम कोविड मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं ।जिससे बहुत लोगों की जान बचाई जा रही है । इसी तरह कुछ अन्य चिकित्सक भी कार्य कर रहे हैं जो क्षेत्र में प्रशंसा का विषय बने हुए हैं ।
वहीं अपवाद स्वरूप कुछ चिकित्सक क्षेत्र में ऐसे भी हैं जो अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे हैं । मगर जो भी चिकित्सक इस दौरान काम कर रहे हैं उनको सब जानते हैं उनकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है । कुछ लोगों का यह भी कहना है मौजूदा समय में काम करने वाले डुमरियागंज के इन चिकित्सकों का दर्जा भगवान से कम नहीं है जो अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता का इलाज कर रहे हैं ।