अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | बनगवां में मिली अज्ञात लाश, पुलिस तफ्तीश में जुटी , डुमरियागंज थानाक्षेत्र का मामला
January 29, 2021 8:29 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय थाना क्षेत्र के बनगवा के पास एक बन्द पड़े भट्ठे की चिमनी के नीचे से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है । लगभग डेढ़ बजे के आस पास उक्त लाश को बरामद किया गया ।
लाश को देखकर प्रथम दृष्टया पहचानना मुश्किल है क्योंकि मृतक के चेहरे पर कालिख लगी हुई है ।
आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति जिसकी उम्र 30 के आस पास लगती है । विक्षिप्त रहा होगा । मगर यह भी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या न की हो और लाश को यहां ठिकाने लगा दिया हो । बहरहाल यह पुलिस के तफ्तीश का विषय है कि वास्तविकता क्या है । बताया जाता है कि वही क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने गेंद वहां चली जाने पर देखा और हो हल्ला किया । किसी ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया जांच उपरांत ही कोई निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है ।