ताज़ा खबर

डमी फोटो

Prabhav India | तीन तलाक़ का आरोप, पत्नी की तहरीर पर पति गिरफ्तार, सिद्धार्थनगर के इस गांव का है मामला

डमी फोटो
डमी फोटो

डुमरियागंज तहसील के भवानीगंज थाना अंतर्गत ग्राम वासा दरगाह निवासिनी महिला का तीन तलाक का मामला

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वासा दरगाह निवासिनी महिला की तहरीर पर तलाक को लेकर मारपीट व दहेज के लिए प्रताडित करने के मामले में मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया है। महिला पूर्व में इसी मामले में पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजकर कर कार्य वाही की मांग की थी।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम वासा दरगाह निवासिनी सना परवीन पुत्री मोहम्मद असलम के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2007 में गांव के ही फ़राज़ अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद के साथ मुस्लिम रिति रिवाज से हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन हम लोगों में मामला ठीक रहते हुए एक बेटी ने 5 नवम्बर 2011 को जन्म लिया। उसके कुछ दिनो बाद मेरे पति मुझ से दहेज की मांग शुरू कर दिए। जिसमे मेरे ससुर सहित घर के अन्य सदस्य मारने पीटने लगे।यह देख परेशान होकर 2016 में अपने मायके आकर विधवा मां के साथ रहने लगी और न्याय के लिए परिवार न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया जो चल रहा है। इसी बीच दायर मुकदमे की तिथि 19 दिसंबर को थी जिस पर वह गई हुई थी। जहां पति भी पेश हुए थे। वहां से लौटने के बाद घर पहुंचने के बाद मेरे पति फ़राज़ अहमद उर्फ फैसल मेरे मायके आकर तीन तलाक कहते हुए गाली गलौज के साथ कहने लगे कि मैंने दूसरी शादी कर ली है। जिसकी शिकायत रविवार को भवानीगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में भवानीगंज थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर
163-20 धारा 498 ए,494,504,506,व 3/4 मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india