ताज़ा खबर

CollageMaker_20201202_175930796_copy_600x450

Prabhav India | एसओजी की टीम और डुमरियागंज की पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 3 चोरों को किया गिरफतार

CollageMaker_20201202_175930796_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । ज़िले की पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है ज़िले की डुमरियागंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा ज़िले के कप्तान ने बुधवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के किया। चोरों के अलावा बरामद चोरी के सामान में दो किलो चांदी , 15 ग्राम सोना , 55 हज़ार नगदी, एक मोटरसाइकिल, दो अदद तमंचा बारह बोर व चार जिंदा कारतूस जिनकी कुल कीमत करीब पांच लाख चालीस हजार आंकी जा रही है । तीनों गिरफ्तार अभियुक्त इसी ज़िले के निवासी बताये जा रहे हैं आपको बताते चलें कि गिरफ्तार चोर इससे पहले भी डुमरियागंज व इटवा क्षेत्र के सात चोरियों में शामिल थे वहीं ज़िले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डुमरियागंज पुलिस ने माल का बटवारा कर रहे चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया औऱ माल को कब्जे में ले लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india