उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डुमरियागंज में विधायक ने दिया 101 भूमिहीनों को आवासीय पट्टा, कहा सभी का हो अपना घर उनका है लक्ष्य
November 20, 2020 12:40 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । तहसील परिसर में शुक्रवार को 101 गरीबो को आवासीय पट्टा का प्रमाण पत्र दिया गया । इस अवसर पर स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर गरीब को उनका आवास दिए जाने के लिए कृतसंकल्प है ।
विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की उपस्थिति में गरीबों को पट्टा देते हुए कहा कि डुमरियागंज में सभी भूमिहीन लोगो को आवासीय पट्टा दिया जाएगा । आवासीय पट्टा व प्रयास कर स्वीकृत कराया जायेगा आवास। उन्होंने कहा कि अब तक 200 लोगो को आवासीय पट्टा दिया जा चुका है और उनका लक्ष्य है कि कि 5100 लोगो को आवासीय पट्टा देकर उनका घर उपलब्ध कराया जायेगा । इस अवसर पर एस डी एम् त्रिभुवन , लवकुश ओझा ,चन्द्र भान अग्रहरि आदि मौजूद रहे ।