Prabhav India | चिनकू यादव को जान से मारने की मिली धमकी, ऑडियो वायरल, थाने में दी तहरीर
October 8, 2020 2:34 am
संवाददाता
डुमरियागंज- बुधवार को पूर्व सपा प्रत्याशी डुमरियागंज रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने आरोप लगाया कि एक युवक उनको मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है।
श्री चिंकू यादव ने थानाध्यक्ष डुमरिया गंज को एप्लीकेशन देकर अवगत कराया है कि मेरे मोबाइल नंबर 9721 51 9421 पर एक नम्बर से बार-बार फोन आ रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। मोबाइल पर जब नाम जानने के लिए कोशिश की गई तो वह गाली गलौज देने लगा और कहा कि तुमको हम जान से मार देंगे। सपा नेता ने कहा कि मंगलवार को रात में लगभग 9:00 बजे उक्त नंबर से फोन आया और जान से मारने की धमकी दी जिस पर सपा नेता ने डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। सपा नेता के साथ इसके पहले भी लगभग 6 माह पहले एक मोबाइल से जान से मारने की धमकी आई थी जिसकी प्राथमिकी भवानीगंज थाने में दर्ज भी है। इस संबंध में डुमरियागंज थाना अध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि एप्लीकेशन मिला है जल्दी जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी