ताज़ा खबर

CollageMaker_20200928_200109012_copy_600x450

Prabhav India | फिजियोथेरेपी ही मरीजों के जीवन में रोशनी का संचार करती है : डॉ अवनीश

CollageMaker_20200928_200109012_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से सिद्धार्थनगर जिले में रिलैक्स फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक डॉ० अवनीश वर्मा निरंतर अपने क्लीनिक में मरीजों का फिजियोथेरेपी के माध्यम से इलाज करते हुए व शारीरिक गतिविधियों से ग्रस्त लोगों को फिजियोथेरेपी की सहारा लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं ।

अभी हाल ही में विश्व फिजियोथेरेपी के दिवस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में फिजियोथेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बीमारियों के निदान में लोगों को दवाइयों व जटिल ऑपरेशन की बजाय रोग मेडिटेशन व फिजियोथेरेपी का सहारा लेना शुरू कर दिया है ,जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है उन्होंने बताया कि आधुनिक दवाइयां व ऑपरेशन एक बार तो मर्ज ठीक कर देती है और दर्द से निजात भी दे देती है, लेकिन उनके दुष्प्रभाव को जिंदगी भर ढोना पड़ता है जो बाद में दुखदाई होते हैं कई बार बीमारी से मुक्ति पाने के चक्कर में अन्य बीमारियां घेर लेती है लेकिन फिजियोथेरेपी ऐसी चिकित्सा प्रणाली है कि जिससे एक बार इलाज कराने पर रोक से मुक्ति मिल जाती है और पूर्ण रूप से संतुष्टि मिलती है। उन्होंने बताया कि आज के भौतिकवादी युग में लोगों का रहन-सहन और खान-पान में व्यापक परिवर्तन आ गया है शारीरिक श्रम कम हो गया है ,जिससे कई बार बीमारियां घेर लेते हैं लोग बीमारियों से निजात पाने के लिए निर्भर होते हैं और परेशान होते हैं ,लेकिन फिजियोथेरेपी एक ऐसी चिकित्सा प्रणाली है जो रोगों से वाकई निजात दिलाती है इस पद्धति से लकवा ,स्लिपडिस्क, गठिया वाय ,साटिका जैसी अन्य जटिल बीमारियां दूर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india