उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | नवसृजित नगर पंचायत भारत-भारी से अध्यक्ष पद पर किस्मत आजमाएंगे केके पांडेय, सघन जनसम्पर्क जारी
September 5, 2020 2:58 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी से क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण कुमार पांडेय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि जनसेवा का माध्यम इससे बेहतर कोई नहीं हो सकता है क्योंकि ज़रुतमन्दों की मदद आसानी से की जा सकती है ।
समाजसेवी के के पाण्डेय ने शुक्रवार को प्रभाव इंडिया से एक विशेष बातचीत में कहा कि नवसृजित नगर पंचायत भारत-भारी से आगामी चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे । उन्होंने कहा कि इसके लिए वह क्षेत्र की जनता से डोर टू डोर सम्पर्क भी कर रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि जनसेवा उनके खून में रची बसी है , वह आमजनों के दुख दर्द को बखूबी जानते है । इसलिए वह इस माध्यम को चुने हैं , इससे ज़रुतमन्दों, असहायों की आसानी से मदद हो जाएगी । उन्होंने अंत मे कहा कि क्षेत्र की जनता का अपार जनसहयोग मिल रहा है, अगर जनता ने मुझे जिताया तो क्षेत्र की विकासोन्मुखी तस्वीर बदल दूंगा ।