छेड़खानी के आरोप में टड़वा का युवक भेजा गया जेल, डुमरियागंज थानाक्षेत्र का मामला
June 27, 2020 1:28 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । स्थानीय थानांतर्गत ग्राम टड़वा निवासी एहसान को छेड़खानी के आरोप में एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
युवक पर आरोप है कि वह अक्सर लड़की को परेशान करता था । पिता की तहरीर पर एहसान पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी टड़वा को आईपीसी की धारा 354 (क), 505, 452 के अंतर्गत मुक़दमा लिख कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उदयभान यादव,हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।