Prabhav India | इटवा थाना क्षेत्र के लोहटा गाँव में युवक का सिर मुड़वाकर घुमाया, आरोपी गिरफ्तार
May 7, 2020 4:35 am
जीएच कादिर
इटवा/ सिद्धार्थनगर । स्थानीय पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक..
आज दिनांक 06-05-2020 को थाना इटवा पर सूचना प्राप्त हुयी कि दिनांक 05-05-2020 को इटवा थानाक्षेत्र के लोहटा गांव में एक दलित युवक के साथ गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और उसके बाल काटे गये । वादी श्री राजेन्द्र साकिन लोहटामय,पिपराखुर्द की लिखित तहरीर पर थाना इटवा पर मु0अ0सं0 54/2020 अन्तर्गत धारा 147/323/504भादवि0 व 3(1)(ड़) एससी0 एसटी0 एक्ट पंजीकृत किया गया है । प्रकरण में नामजद अभियुक्तों (01)-उदयभान यादव (02)-चन्द्रभान यादव (03)-दाउद अली (04)- अब्दुल जब्बार (05)- परवेज व (06)- बशीर को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोग की विवेचना श्री श्रीयश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी इटवा द्वारा की जा रही है ।
श्री विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा विवेचना को गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।