उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डोनाल्ड ट्रम्प के वेबसाइट से मुसलिम विरोधी बयान हटाया गया
November 10, 2016 8:44 am
वाशिंगटन डीसी : डोनाल्ड ट्रम्प टीम ने अपनी वेबसाइट से वो बयान हटा दिया है जिसमें कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रम्प अगर राष्ट्रपति चुने गए तो मुसलमानों को अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा देंगे , 8 नवम्बर को हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट उमीदवार हिलेरी क्लिंटन को सीधी लड़ाई में हरा दिया. हालाँकि पोपुलर वोट हिलेरी को ही ज़्यादा मिले लेकिन सीटों के आधार पर डोनाल्ड ट्रम्प ने हिलेरी को मात दी. ट्रम्प के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही अमरीका के मुसलमानों और अफ़्रीकी-अमरीकी लोगों में भय का माहौल है. ट्रम्प के चुने जाने के बाद से ही आम छात्र सड़कों पर उतर आये हैं और ट्रम्प की उमीदवारी का विरोध कर रहे हैं. ये विरोध कैरोलिना और न्यू यॉर्क के इलाक़ों में अधिक तेज़ है. गौरतलब है कि रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प ने खुले तौर पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ बातें कही थीं. ट्रम्प मुसलमानों के अलावा मेक्सिको से आये लोगों और अफ़्रीकी-अमरीकियों के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं. उनके विरोधी उनकी तुलना हिटलर से करते रहे हैं.