ताज़ा खबर

CollageMaker_20200424_225111800_copy_600x450

Prabhav India | सिद्धार्थनगर के कांग्रेसी नेता सुहैल, सच्चिदानन्द और डॉ वासिफ ने एंकर अर्णव के खिलाफ दिया तहरीर, कार्रवाई की माँग

CollageMaker_20200424_225111800_copy_600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । सोनिया गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर ज़िले के कांग्रेसियों में एक टीवी एंकर के खिलाफ काफी आक्रोश है । कांग्रेसियों का कहना है कि गत दिनों एक प्राइवेट चैनल के पत्रकार ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र टिपण्णी की थी जो गलत मानसिकता की निशानी है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्र्रवाई होनी चाहिए । इसी बात को लेकर कांग्रेस सेवा दल को ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर वासिफ ने उक्त एंकर के विरुद्ध डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है इसी तरह कांग्रेसी नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय ने भी उक्त पत्रकार के खिलाफ डुमरियागंज और कांग्रेस जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहैल ने भवानीगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की माँग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india