अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
Prabhav India | सिद्धार्थनगर के कांग्रेसी नेता सुहैल, सच्चिदानन्द और डॉ वासिफ ने एंकर अर्णव के खिलाफ दिया तहरीर, कार्रवाई की माँग
April 24, 2020 5:34 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । सोनिया गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर ज़िले के कांग्रेसियों में एक टीवी एंकर के खिलाफ काफी आक्रोश है । कांग्रेसियों का कहना है कि गत दिनों एक प्राइवेट चैनल के पत्रकार ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र टिपण्णी की थी जो गलत मानसिकता की निशानी है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्र्रवाई होनी चाहिए । इसी बात को लेकर कांग्रेस सेवा दल को ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर वासिफ ने उक्त एंकर के विरुद्ध डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है इसी तरह कांग्रेसी नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय ने भी उक्त पत्रकार के खिलाफ डुमरियागंज और कांग्रेस जिलाध्यक्ष क़ाज़ी सुहैल ने भवानीगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की माँग की है ।