अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में लॉकडाउन में सैर करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल
March 26, 2020 1:02 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज । लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 4 लोगो को धर दबोचा और उन्हें जेल भेज दिया गया है । पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति आप भी देखे और पता करें कि किसको गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्ष सिद्धार्थनगर श्री विजय ढुल* के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री मायाराम वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज श्री महेंद्र सिंह देव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे कोरोना वायरस से संबंधित धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन करने के पश्चात चार अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 188आईपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा संख्या 51 / 2020 धारा 188 आईपीसी तथा मुकदमा अपराध संख्या 52 / 20 धारा 188 आईपीसी आईपीसी पंजीकृत कर जेल /न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –*1_ मोहम्मद उमर पुत्र समसुल्लाह2_ गुलाम हुसैन पुत्र हौसिलदार निवासीगण ग्राम भारत भारी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर 3_ नूर मोहम्मद पुत्र मोहरतअली ग्राम अन्दुवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर 4_ मुबारक हुसैन पुत्र मुस्तफा हुसैन साकिन भारत भारी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण* उपनिरीक्षक श्री राजकुमार हेड कांस्टेबल कैलाश नाथ यादव व हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव
*संक्षिप्त विवरण* अभियुक्त उपरोक्त ने दिनांक 26/3 /2020 को मोतीगंज में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता की निषेधाज्ञा का उल्लंघन किए हैं