ताज़ा खबर

IMG_20190920_172301-600x450

SIT का दावा, चिन्मयानंद ने कुबूले सारे गुनाह, कहा शर्मिन्दा हूँ

IMG_20190920_172301-600x450

आज ही गिरफ्तार किये गए भाजपा नेता चिन्मयानंद को लॉ की छात्रा से बलात्कार के आरोप में कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है ।इसी मसले में यूपी की SIT ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । SIT प्रमुख नवीन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चिन्मयानंद ने सारे आरोप कबूल कर लिए हैं । वायरल हुए वीडियो में खुद चिन्मयानंद हैं, यह उन्होंने स्वीकार किया । जिसपर बिना देरी के शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार किया गया । वीडियो और ऑडियो की बारीकी से जांच की गई । SIT चीफ के मुताबिक चिन्मयानंद ने उनसे कहा कि मैं गलती पर शर्मिंदा हूँ ।
गौर तलब है कि उत्तर प्रदेश की विशेष जांच दल (SIT) की टीम ने चिन्मयानंद को उनके आश्रम से शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार किया । जिसके बाद चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया गया। इस बीच राज्य यूपी के डीजीपी ने कहा कि चिन्मयानंद से फिरौती मांगने की कोशिश के आरोप में 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india