उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासिद्धार्थनगर
Prabhav India : संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मंडल ने डुमरियागंज के सरकारी स्कूलों की जाँची गुणवत्ता
September 7, 2019 3:56 pm
प्रभाव इंडिया ब्यूरो
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मंडल बस्ती ने ब्लॉक के 5 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें कुछ जगहों पर नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति कम पाए जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए हेड मास्टर सहित अन्य शिक्षकों को निर्देशित किया कि स्कूल के बाद गाँव में जाकर बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों से संपर्क कर कहें कि वह लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें । उन्हें बताएं कि सरकार बच्चों की शिक्षा पर बहुत बड़ा धन खर्च करती है और बच्चे जब पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे । सरकार की कई योजनाएं किताब, ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर एमडीएम आदि संचालित हैं । स्कूलों में योगय शिक्षकों की नियुक्ति भी है इसलिए बच्चों को अपने स्कूलों में भेजें और एक स्वस्थ और शिक्षित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मंडल बस्ती श्री बदरे आलम ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के पांच स्कूलों प्राथमिक विद्यालय में महुआरा, प्राथमिक विद्यालय सिकहरा, जूनियर विद्यालय सिकहरारा, बीआरसी के पूर्व माध्यमिकविद्यालय और प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें सभी जगहों पर ड्रेस बटा हुआ पाया गया । जूनियर हाई स्कूल सिकहरा और प्राइमरी स्कूल महुआरा में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति काफी कम दिखे जाने पर उन्होंने हेड मास्टर को चेतावनी दिया । साथ ही बीआरसी के रजिस्टर इत्यादि का भी मुआयना किया । प्रभाव इंडिया से बातचीत करते हुए श्री बदरे आलम ने बताया कि उन्होंने इसके साथ ही डुमरियागंज के दो कृषि केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां पर रजिस्टर और कर्मियों की उपस्थिति पाई पाई गई उन्होंने सरकार की मंशा के अनुसार काम करने का सभी को दिशा निर्देश भी दिया ।