Prabhav India | डुमरियागंज पुलिस ने चोरी के समान के साथ 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
July 17, 2019 10:22 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए चोरों को मय कीमती सामान और नकदी के गिरफ्तार करके बड़ी सफलता अर्जित की है । इंस्पेक्टर केडी सिंह के नेतृत्व में चले इस अभियान मिली सफलता को सीओ पुलिस ने शाबासी दी है ।
बुधवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह देव ने बताया कि गत दिनों सोतवा, मूड़ाडीहा और सिलोखरा चौराहे पर चोरी और लूट की घटनाएं हुई थी । इस घटना में शामिल लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बढ़या भोला नाथ की पुलिया के पास घेरा बन्दी करके चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया । चोरों के नाम नौशाद पुत्र बशीर, राहुल पुत्र रामकुमार, कृष्णा पुत्र राजीव सभी निवासी ग्राम महतिनिया, थाना भवानीगंज एवं सुभाष पुत्र बृजलाल निवासी तिलौली थाना बाँसी को गिरफ्तार कर लिया गया , जिनके पास से चोरी किये गए सोने चांदी के जेवर एवं नकदी बरामद किया है ।
इसके साथ ही दो अदद मोटर साईकल भी बरामद की गई है । चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसआई पारसनाथ सिंह, राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल मिथलेश यादव, राजेन्द्र यादव शामिल रहे ।