ताज़ा खबर

IMG_20190504_112826_0-600x450

लखनऊ : मुम्बई के सोशल एक्टिविस्ट रऊफ चौधरी ने प्रमोद कृष्णम के चुनाव प्रचार में लिया हिस्सा, माँगा वोट | प्रभाव इण्डिया

IMG_20190504_112826_0-600x450

 

जीएच कादिर

लखनऊ/सिद्धार्थनगर । ज़िले के इटवा निवासी मुम्बई में रहने वाले मशहूर सोशल एक्टिवस्ट रऊफ चौधरी ने लखनऊ में कांग्रेसी उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम के पक्ष में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया । वह शुक्रवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम के साथ डोर टू डोर मतदाताओं से सम्पर्क किया और कई नुक्कड़ सभाओं में उनके लिए वोट भी मांगा ।
सिद्धर्थनागर ज़िले के इटवा निवासी रऊफ चौधरी मुम्बई में कारोबार करने के साथ साथ समाजसेवा में अपना काफी वक्त गुज़ारते हैं । बताया जाता है कि श्री रऊफ के प्रमोद कृष्णम से अच्छे सामाजिक संबंध होने की वजह से वह लखनऊ में उनका चुनाव प्रचार करने के लिए आये हुए हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार को वह हुसैनाबाद, बालागंज, लालबाग, हज़रत गंज आदि जगहों पर प्रमोद कृष्णम के लिए जनसंपर्क किया और वोट मांगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india