उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
दिल्ली में सम्मानित किए गए जीएच कादिर, साहित्य एवं पत्रकारिता क्षेत्र में किए गए कामों से मिला सम्मान, हर्ष
September 24, 2018 9:40 am
प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर । दिल्ली से संचालित प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भड़ास4मीडिया की तरफ से सिद्धार्थनगर के जीएच कादिर को साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों की वजह से नोएडा में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संम्मानित किया गया ।
नोएडा के एक पांचसितारा होटल में उक्त मीडिया संस्थान का 10 वर्ष पूरा होने पर एक सम्मान और व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर देश की कई जानी मानी हस्तियाँ जिसमे पत्रकार, साहित्य एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे । देश भर के 4 दर्जन से अधिक लोगों को उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया जिसमें सिद्धार्थनगर ज़िले के हल्लौर निवासी जीएच कादिर को साहित्य एवं पत्रकारिता संयोजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इस पुरस्कार से उन्होंने ज़िले का नाम रोशन किया है । उन्हें यह पुरस्कार जाने माने वरिष्ठ पत्रकार कमर वहीद नक़वी और गुरदीप सिंह सप्पल के हाथों प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में कई हस्तियाँ शामिल रहीं । श्री कादिर के पुरस्कृत होने पर अनूप के त्रिपाठी, भाष्कर शर्मा, अबू आसिम शाही, वासन हल्लौरी, मोजिज़ा अब्बास, अहमद सुहैल, सचिदानंद पाण्डेय, मुकेश मिश्रा, गुलाज़र अहमद, धीरेंद्र प्रताप सिंह, नसीम सिद्दीकी, घिसियावन यादव, वसी अहमद, दीपक श्रीवास्तव, क़ाज़ी शब्बन, इरफ़ान मिर्ज़ा, आरिफ उस्मानी, फुजैल अहमद, असग़र अब्बास, अफ़रोज़ खान, आदि ने बधाई दिया है ।