उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
डॉक्टर अफ़रोज़ के नेतृत्व में ज़िले भर में दौड़ी सपा की साईकल यात्रा, डुमरियागंज में किसी ने नहीं किया स्वागत, बांसी में हुआ समापन
August 10, 2018 9:33 am
प्रभाव इण्डिया न्यूज़
सिद्धार्थनगर । समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर साइकिल यात्रा ज़िला मुख्यालय से निकाली गई । इसी क्रम में आज डुमरियागंज में अफरोज खान एवं अन्य नौजवानों के साथ साइकिल यात्रा पहुंची । लेकिन यहां पर समाजवादी पार्टी का कोई नेता दिखाई नहीं दिया ।जो साइकिल यात्रा का कोई स्वागत करता अथवा एक गिलास पानी तक पिला देता । सपा के दर्जनों साइकिल सवार नौजवानों का काफिला डुमरियागंज होते हुए बैदौला चौराहा होते हुए बांसी की तरफ रवाना हो गया ।
लेकिन सपा की यह साइकिल यात्रा अपने पीछे एक गंभीर चर्चा छोड़ गई । इस यात्रा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक गंभीर रहा हो उसमें डुमरियागंज का कोई सपाई नहीं दिखाई दिया यह हैरत की बात है ।
8 तारीख से यह यात्रा नौगढ़ से चली और बृहस्पतिवार 9 तारीख को बांसी में खत्म होगी। इस यात्रा को सपा जिला अध्यक्ष अजय चौधरी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे और शोहरतगढ़ के सपा प्रभारी उग्र सेन प्रताप सिंह साइकिल यात्रा में शामिल लोगों का अपने अपने क्षेत्र में स्वागत किया गया । लेकिन डुमरियागंज में यह यात्रा अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई । साईकल यात्रा में फरहान खान, अम्बिकेश श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रताप सिंह, राहिब रिज़्वी, खुर्शीद खान, नईम राईनी, मोहम्मद हारून आदि की भूमिका सराहनीय रही ।