Breaking : शाहजहाँपुर के युवक की डुमरियागंज में डूबने से हुई मौत, पढें – कैसे यहाँ पहुंचा मृतक
April 30, 2018 1:11 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया” के लिये
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । मौत भी कितनी अजीब होती है , जब आती है तो न समय देखती है न स्थान और न ही हालात देखती है , यह मौत किसी भी उम्र में आ जाती है कोई बहाना लेकर, कुछ इसी तरह वाकया सोमवार को शाहजहांपुर के रहने वाले 19 वर्षीय फ़िरोज़ के साथ डुमरियागंज में हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 4 बजे के आसपास 19 वर्षीय फ़िरोज़ की राप्ती नदी डुमरियागंज के तट पर नहाते समय डूबने से मौत हो गई । गौरतलब हो कि शाहजहांपुर के थाना काँट के रावतपुर गांव के रहने वाले फिरोज़ पुत्र बूटी फेरी लगाकर अपनी जीविका चलाते थे । वह अक्सर डुमरियागंज में एक समूह के साथ आकर कुछ दिनों के लिए रहते और फूल के गमले, चद्दर और चटाई बेचते थे । आजकल वह हल्लौर में अपने डेरे के साथ तम्बू तान कर रहते थे । बेहद ग़रीबी और अभाव की जिंदगी जीने वाले फ़िरोज़ की 6 महीने पहले शादी हुई थी । मौत की खबर सुनते ही तम्बू में बसर कर रहे उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।