ताज़ा खबर

IMG_2018-04-03_17-39-18-600x450

देश को आगे बढ़ाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है, बच्चे इसके कर्णधार हैं : उग्रसेन सिंह

IMG_2018-04-03_17-39-18-600x450

MAS पब्लिक स्कूल रमवापुर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

जीएच क़ादिर “प्रभाव इण्डिया” के लिए

एक साम कौमी एकता के नाम एमएएस पब्लिक स्कूल रमवापुर खास में कवि सम्मेलन व मुशायरे में नामी गिरामी कवि व शायरों ने शमा बाँधे रखा जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर जावेद कमाल, सिद्धार्थ गौतम, हमदम शिवानी, पंकज शिद्धर्थी, संघरशील झलक, नियाज़ कपिलवतावी, जुनैद बस्तवी सहित अन्य शायरों ने लोगो को वाह वाह करने व ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पूर्व स्कूल बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में हिमानी, संध्या, प्रिया, रागनी, अंजली, मोनिका, शामा, आबिद, विजय, अबुर्रह्मान, तबस्सुम, नेहा साहिब सहित अन्य ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही दूसरी तरफ क्रोनी हेल्पलाइन के बैनर तले एक जानी मानी अज़ीम शख्सियत जर्मनी में चिकित्सक अब्दुल हक़ीम खान , पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग इंद्राशाना त्रिपाठी जी, लोहिया इंस्टिच्यूट के डॉ0 अफ़रोज़ खान , अमेरिका के व्यपारी व स्वतंत्र पत्रकार ई0 अब्दुल हलीम साहब, साहित्यकार एवं पत्रकार जीएच क़ादिर , चार्टेड एकाउंटेंट आशीष महजीदिया , सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल नईम उर्फ गामा , पत्रकार नजीर मालिक , अधिवक्ता तन्नू मिश्रा आब्दीन , डॉ0 जावेद कमाल, मुस्लिम हायर सेकंडरी के प्रबंधक नय्यर कमाल , पंजाब&सिन्ध बैंक के मैनेजर सिराज अहमद, सभासद धनन्जय सहाय, रचनाकार व शायर हमदम , अनस आब्दीन , प्रधान सुनील यादव , अबुल कलाम आजाद , मुकेश पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही । अंत में स्कूल की प्रिसिपल शमा बानो ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।IMG_2018-04-03_17-41-20-600x450

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जर्मनी के मशहूर डॉक्टर अब्दुल हकीम खान ने किया तथा मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख उग्रसेन प्रताप सिंह रहे, बाँसी की पूर्व नपा अध्यक्ष चमनआरा व पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती इंद्रासना त्रिपाठी थी विशिष्ट अतिथि रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india