उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिशख्सियतसिद्धार्थनगर
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले नेपाली सांसद अभिषेक प्रताप शाह, बॉर्डर पर होने वाली गतिविधियों पर हुई बात-चीत
March 21, 2018 2:54 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज
बॉर्डर से होने वाली पशु तस्करी पर रोक की मांग का उठाया मुुुद्दा
बढ़नी-सिद्धार्थनगर । पड़ोसी देश नेपाल के सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने भारतीय गृहमन्त्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीमा क्षेत्र के विभिन्न गंभीर विषयों पर चर्चा करते हुए, इस तरफ उनका ध्यान दिलाया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नेपाल के कपिलवस्तु जनपद से तीन बार से से निर्वाचित नेपाली कांग्रेस के सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नई दिल्ली, 17 अकबर रोड स्थित आवास पर उनसे मिलकर इंडो-नेपाल सीमा से होने वाले पशुओं की तस्करी की समस्या को उठाया। उन्होंने भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि नेपाल के विभिन्न सीमाओं के माध्यम से प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी कर वध करने के लिए काकड़भिट्ठा सीमा से बांग्लादेश ले जाया जाता है। उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि यह धार्मिक आस्था का विषय है इसलिए इस पर रोक लगाना अति अवश्य है। सांसद शाह ने बताया कि भारतीय गृहमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए उनके सामने ही सशस्त्र सीमा बल के उच्चाधिकारियों को इस पर रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिए।