उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसिद्धार्थनगर
ज़फर अहमद उर्फ बब्बू होंगे बसपा के कंडीडेट, डुमरियागँज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का मामला
November 6, 2017 11:41 am
जीएच कादिर
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए बहुजन समाज पार्टी ने जफर अहमद उर्फ बब्बू को अपना कंडीडेट घोषित कर दिया है । इनको टिकट मिलने से बसपाईयों में हर्ष व्याप्त है ।
डुमरियागँज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बसपा से कई लोगों ने अपनी दावेदारी पेश कर रखी थी , जिसमें जफर अहमद उर्फ बब्बू ने बाज़ी मार ली । बताया जाता है कि जफर अहमद उर्फ बब्बू की अपने गाँव माली मैनहा से लेकर पूरे नगरपंचायत क्षेत्र में आम मतदाताओं के बीच अच्छी पकड़ है , और कुछ समीकरण भी उनकी दावेदारी में प्लस प्वाइंट साबित हुए । उनके टिकट मिलने से बसपा नेता सैयदा खातून, जहीर मलिक , फुजैल मलिक , नवाब भाई,राज अग्रहरि ,इरफ़ान मिर्ज़ा ,वसीम ,मोहम्मद अनीस ,अब्दुल कय्यूम,जमील चौधरी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है ।