ईरान में डाॅक्टर हसन रूहानी राष्ट्पति पद का चुनाव जीते
May 21, 2017 2:34 am
ईरान में 12वां राष्ट्रपति पद का चुनाव डॉक्टर हसन रूहानी जीत गए हैं। इस प्रकार वह फिर अगले चार साल के लिए देश के राष्ट्रपति होंगे।
गृह मंत्री अब्दुर रज़ा रहमानी फ़ज़्ली ने शनिवार को प्रेस ब्रीफ़िंग में डॉक्टर हसन रूहानी की जीत का एलान किया। शुक्रवार को हुए मतदान में डॉक्टर रूहानी को 2 करोड़ 35 लाख, 49हज़ार 616 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदवी सैय्यद इब्राहीम रईसी को 1 करोड़, 57 लाख 86 हज़ार 449 वोट मिले। दोनों नेताओं को क्रमशः 57 और 38.5 फ़ीसद वोट मिले।
राष्ट्रपति पद के चुनाव में भाग लेने वाले दो अन्य प्रत्याशियों मुस्तफ़ा आक़ा मीर सलीम और मुस्तफ़ा हाशेमी तबा को क्रमशः 478215 और 215450 वोट मिले।
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के साथ साथ निकाय चुनाव भी आयोजित हुए।
मतदाताओं की लंबी क़तार के मद्देनज़र मतदान के समय को कई बार बढ़ाया गया था।
(स्रोत: Paras News)