ताज़ा खबर

%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9

दलाल को हलाल करने का अखिलेश को है अधिकार : अमर सिंह

%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9

जीएच कादिर

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी में मचे बवंडर के बीच आज अमर सिंह ने बड़ी बेबाकी से अपना मुंह खोला |उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुलायम सिंह के बेटे हैं इसलिए उनके बारे में कुछ नहीं कहूँगा |अखिलेश को दलाल को हलाल करने का पूरा अधिकार है |अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश की शादी में मैं साथ था |उनकी शादी का फोटो कोई भी देख सकता है |सपा महासचिव अमर सिंह ने यह भी कहा कि वह ३ नवम्बर को अखिलेश की रथ यात्रा में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि मुझे आमंत्रित नहीं किया गया है |उन्होंने आगे जोड़ा कि आगामी ५ नवम्बर को सपा के रजत जयंती कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वह नहीं चाहते की उनकी उपस्तिथि से कार्यक्रम में कोई बाधा उत्पन्न हो |अमर सिंह ने राम गोपाल यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली बार सपा से उन्होंने ही निकलवाया था ,अब पता चला है कि उनके पास कलम के साथ कार्बाइन भी है |अमर सिंह ने राम गोपाल पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता से रात के अँधेरे में ३ बार मिलने की क्या ज़रुरत थी | वह उनसे मिलने किस काम से गए थे |अमर ने कहा कि मुलायम सिंह जानते है की राम गोपाल किस से मिले थे |अमर सिंह ने कहा कि दलाल शब्द से वह आहत  हैं , लेकिन अखिलेश को कुछ नहीं कहेंगे , क्योंकि मुलायम सिंह मुझे भाई कहते हैं इसलिए मैं उनका अंकल हूँ |अपने चिरपरिचित अंदाज़ में अमर ने कहा कि अखिलेश ही मुलायम के वारिस हैं, शिवपाल तो प्रदेश अध्यक्ष हैं |सपा नेता ने कहा कि ना खाता न बही , जो मुलायम कहें. वही सही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india