ताज़ा खबर

201703241643389467_PM-Modi-sent-chadar-for-Ajmer-Sharif-Dargah_SECVPF

गरीब नवाज़ के उर्स में पीएम मोदी ने चढ़ाने के लिए भेजी चादर, दी शुभकामनाएँ

201703241643389467_PM-Modi-sent-chadar-for-Ajmer-Sharif-Dargah_SECVPF

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर की ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से गरीब नवाज को ये चादर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चढ़ाएंगे। पीएम ने मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को चादर सौंपी ।

 

मुइनुद्दीन चिश्ती को भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं का प्रतीक बताया 

पीएम ने सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती को भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं का प्रतीक बताया। मोदी ने अजमेर शरीफ में 30 मार्च को शुरू हो रहे उर्स के मौके पर चढ़ाने के लिए ‘चादर’ यहां अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को सौंपी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में ख्वाजा चिश्ती को मानने वाले लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गरीब नवाज द्वारा की गयी मानवता की सेवा भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।’’ छठी सदी के महान सूफी संत ख्वाजा चिश्ती को ‘गरीब नवाज’ के नाम से भी जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india