उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
बदरे आलम के समाजवादी में शामिल होने से पार्टी को मिलेगी ताकत
December 22, 2016 2:50 pm
संवाददाता
सिद्धार्थनगर । सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व आप नेता बदरे आलम लगभग 25 वर्षों से राजनीतिक जीवन जी रहे हैं, उनकी राजनीति का सिद्धान्त सदैव जनता के हितों को लेकर संघर्ष करना है, इसी वजह से उनके समर्थकों में समाज के वंचित, कमज़ोर और अल्पसंख्यकों की अच्छी खासी भीड़ शामिल है ।
राजनीतिक टीकाकारों का मानना है कि बदरे आलम के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से सपा को ताकत मिलेगी । ज़िले में 38% मुसलिम आबादी होना भी उनका सपाई होने से लाभ मिलेगा , बताया जाता है कि मुसलिम वर्ग मेे बदरे आलम को संघर्षशील और ईमानदार नेता के रूप में जाना जाता है । स्पष्ट है कि इस मिलनसार नेता के सपा में शामिल होने से पार्टी को फायदा ही मिलेगा । बातचीत में बदरे आलम कहते हैं कि सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा । पार्टी हित में पूरी कर्मठता से कार्य करुंगा । सिद्धार्थनगर में फिर सपा का डंका बजेगा और सपा की यूपी में सरकार बनेगी ।