उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
नोटबंदी धन्नासेठों को फायदा पहुँचाने के लिए की गई है, ग़रीब अपने पैसों के लिए बेहाल है : लालजी वर्मा
December 21, 2016 2:59 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज 21दिसम्बर । विधान सभा क्षेत्र डुमरियागंज के हथियवा चौराहा पर बसपा की जनसभा में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर लालजी वर्मा ने सपा और मोदी की नोट बंदी पर जमकर भड़ास निकाली ।
बसपा प्रत्याशी सैयदा खातून के समर्थन में आयोजित इस रैली में लाल जी वर्मा ने कहा कि सपा सरकार लूट खसोट में मस्त है और जनता पस्त है । प्रदेश के मुखिया अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं । बहुत सी योजनाएँ बसपा की हैं । चचा भतीजे की लड़ाई जनता समझ चुकी है । अबकी बार बसपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी । अच्छी खासी भीड़ देख गदगद बसपा नेता ने नोटबंदी को लेकर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि धन्नासेठोे को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया गया है । गरीब जनता अपने पैसों के लिए बेहाल है ।
इस अवसर पर डुमरियागंज बसपा प्रभारी सैयदा खातून, अरशद खुर्शीद, बच्चा राम बौद्ध आदि ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में नायाब रिज़वी, निसार फारूकी, अनिल गौतम, रमेश, सुधीर कुमार, इरफान मिर्जा, फैज़ान अहमद शब्लू , ज़हीर मलिक आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।