उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
आप नेता बदरे आलम सपा मेे हुए शामिल , प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण किया
December 21, 2016 2:14 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । आम आदमी पार्टी के नेता एवं 2014 का लोक सभा चुनाव लड़ चुके बदरे आलम समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं । बुद्धवार को वह विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही फिर सरकार बनायेगी । सपा हमेशा गरीबों, और पिछड़ों, अल्पसंखय्कों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही है, बाकी पार्टियां दिखावा करती हैं । पूर्व आम आदमी नेता ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सपा में शामिल हुए हैं ।बदरे आलम के सपा में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को सिद्धार्थनगर ज़िले में नुकसान होने की बात कही जा रही है । सपाई होने पर लाल जी यादव, राम यादव, नियाज़ अहमद,नुंदी काका,मौलाना मोईद,अवधेश यादव,गोपाल यादव,खलक़ुल्लाह,,मोती लाल यादव,मोहम्मद जावेद,पंकज तिवारी,शकील अहमद,अबू बकर,अलाउद्दीन आदि ने उन्हें बधाई दी है ।